Byju's Crisis: सालभर में बिगड़ा खेल! बायजू रविंद्रन की नेटवर्थ हुई जीरो, संकट में कंपनी| GoodReturns

2024-04-04 2

कैसे कोई अर्श से फर्श पर आ जाता है, इसका उदाहरण इस समय दिग्गज एडटेक फर्म बायजूस (Byju's) है. फिलहाल, लंबे समय से ये कंपनी आर्थिक संकट से जूझ रही है और और कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं मिल पा रही है. अब बायजूस को एक और बड़ा झटका लगा है. फोर्ब्स की अरबपतियों नई लिस्ट में बायजूस के फाउंडर बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran) की नेटवर्थ जीरो यानी शून्य आंकी गई है. रविंद्रन सालभर पहले देश के सबसे युवा अरबपतियों (Youngest Billionaires) की लिस्ट में शामिल थे.

#byjus #byjusfounder #byjuraveendran #edtech #forbes #forbesbillionaries
~PR.147~ED.148~GR.125~